Showing posts with label hindi shayari. Show all posts
Showing posts with label hindi shayari. Show all posts

Funny SMS Shayari - Mohabbat Ishq Pyar

Mohabbat
Ishq
Pyar

Ye teen Cheeze
har toofan ka
muqabala kar sakti hain

magar do cheeze
in sabko khatam kar sakti hain

Amma ki chappal
aur abba ka juta

मोहब्‍बत
इश्‍क
प्‍यार

ये तीन चीजें
हर तूफान का
मुकाबला कर सकती हैं

मगर दो चीजें
इन सबको खतम कर सकती हैं

अम्‍मा की चप्‍प्‍ल
और अब्‍बा का जूता

Funny Hindi Shayari

1:
उनकी गली के चक्‍कर काट-काटकर कुत्‍ते हमारे दोस्‍त हो गए,
वो तो हमारी हो न सकीं पर हम कुत्‍तों के सरदार हो गए।

2:
इस जहां में आये हैं तो कुछ ऐसा कीजिए कद्रदान
कि जिधर से गुजरो आवाज आये अब्‍बाजान, अब्‍बाजान, अब्‍बाजान।

3:
तेरी नजरों से नजरें मिलाने को जी चाहता है
कम्‍बख्‍त ये तेरा चश्‍मा बीच में आता है।

4:
सोचा था हर मोड़ पे तुम्‍हारा साथ देंगें
पर क्‍या करें कम्‍बख्‍त सड़क ही सीधी निकली

5:
ए चॉंद तू भी क्‍या गजब ढाता है
बचपन में 'मामा' और जवानी में याद नजर आता है।

6:
जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे
तुम दिन को अगर रात कहो रात कहेंगे
क्‍योंकि.....पागलों से बहस नहीं की जाती।

7:
क्‍या हुआ जो उसने रचा ली मेंहदी
हम भी अब सेहरा सजायेंगे
मुझे पता था कि वो अपने नसीब में नहीं
अब उसकी छोटी बहन को फंसायेंगे।

8:
प्रेम तो हमें भी करना था मगर बात खास हुई नहीं
ताजमहल तो हमें भी बनाना था मगर कम्‍बख्‍त लोन पास हुआ नहीं।

9:
वो गोरी है उसकी जुल्‍फ है काली, उसकी तो हर बात है निराली
पर क्‍या करें वो लड़की किसी और ने पटा ली।

10:
ना वो इनकार करती है, ना वो इकरार करती है
कमबख्‍त मेरे ही सपने में आकर मेरे दोस्‍त से प्‍यार करती है।

11:
रोक दो मेरे जनाजे को, मुझमें जान आ गई है
पीछे मुड़के देखो सालों, दारू की दुकान आ गई है।

12:
खयाल को किसी आहट की आस रहती है
निगाह को किसी सूरत की तलाश रहती है
तेरे बिना कोई कमी तो नहीं है दोस्‍त
बस गली वाली जमादारनी उदास रहती है।

13:
कितने हसीं हैं आप, खुद को दुनिया की नजर से बचाया करो
काला चश्‍मा ही जरूरी नहीं, गले में नींबू-मिर्च लटकाया करो।